

अगर इजाज़त हो
₹175.00
कवि की एक कविता प्रस्तुत है :
मैं दलित हूँ
क्योंकि मैं मंदिर में
पुजा नहीं कर सकता
क्योंकि मंदिर के देवता को
छूत लग जाएगी
फिर उन्हें शुद्ध करना पड़ेगा
पंडे पुजारियों को असुविधा होगी
इसलिए हमें मंदिर में जाने से रोकते हैं
जब एक अछूत के छूने से भगवान
अशुद्ध हो जाएंगे।
तो फिर हम दलित बड़े
या भगवान बड़े
बड़े तो हम दलित ही हुए न
जो हमारे छूने से
भगवान भी अशुद्ध हो गए
जब कि होना तो ये चाहिए था कि
भगवान को छूकर
हम दलित भी पवित्र हो जाते
क्या ऐसा सम्भव है!
शायद सम्भव नहीं
क्योंकि जब तक
इन पंडे पुजारियों का राज रहेगा
तब तक हम दलितों
के सर गाज़ रहेगा।
कवि : दिनेश चन्द्र प्रसाद ‘दिनेश’
1 in stock
अगर इजाज़त हो
लेखन की कलम से
दिल में जब कोई तूफान उठता है और दर्द पैदा होता है तो कुछ विलक्षण करने का जी करता है। देश-विदेश और आस-पास में घटने वाली घटनाएँ जब दिल पर असर करती हैं तो कविता के रूप में लेखनी के द्वारा कागज पर उतरती है।
इस संकलन की सभी कवितायें यथार्थ के धरातल पर लिखी गई है एवं समसामयिक है। इनकी भाषा सरल एवं सीधी है, जिसे साधारण से साधारण पाठक भी आसानी से समझ लेता है। मैं एक साधारण आदमी हूँ और मैंने साधारण लोगों के समझने लायक ही कविता लिखी है, जिसे एक हल चलाने वाला किसान, मिट्टी ढोने वाला मजदूर, रिक्शे वाला भी पढ़कर या किसी से सुनकर सहजता से समझ जाएगा। उसे समझने के लिए किसी पढ़े लिखे व्यक्ति के पास नहीं जाना पड़ेगा और न ही शब्दकोश देखने की जरूरत पड़ेगी।
अगर बढ़िया खाना बना दिया जाया और खानेवाला न मिले, तो भोजन बेकार हो जाएगा। अंग्रेजी में एक कहावत है ‘ऑपरेशन सक्सेसफुल’ बट पेशेंट डायड।’ यानी ऑपरेशन बहुत बढ़िया सफल रूप से हो गया, लेकिन रोगी मर गया। तो फिर उस बढ़िया ऑपरेशन (शल्य चिकित्सा) से क्या फायदा? ठीक उसी तरह बहुत बढ़िया-बढ़िया कवितायें लिखी जा रही हैं लेकिन जिन्हें केवल चंद साहित्यकार ही पढ़ पाते हैं। साधारण लोगों की पहुँच से दूर ही रहती है।
आज कल तीन तरह की कवितायें लिखी जा रही है, एक तो साहित्यिक, दूसरी मंच पर भीड़ इकट्ठी करने वाली एवं तीसरी इन दोनों के बीच की। मैंने बीच का ही रास्ता अपना है।
इस संकलन की कविताओं को पढ़कर या सुनकर अगर एक व्यक्ति भी लाभान्वित होता है तो मैं समझूँगा कि मेरा प्रयास सफल हो गया। मुझे विश्वास है ऐसा जरूर होगा। आप पाठक बंधुओं से अनुरोध है कि अपना बहुमूल्य सुझाव / टिप्पणी जरूर दें।
Reviews
Clear filtersThere are no reviews yet.