मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि आज मैं आदरणीया माला वर्मा जी की नई पुस्तक ‘भाटिन अंगुरिया छूंछ’ के बारे में कुछ लिखने जा रहा हूँ। जब से मैं उनकी रचनाएँ पढ़ रहा हूँ, हर पुस्तक एवं रचना में कुछ न कुछ नया मिलता ही है। उनकी लेखनी की धार हिन्दी साहित्य की हर विधा में काफी पैनी है। यात्रा वृतांत एवं यात्रा मार्गदर्शिका के क्षेत्र में यूँ तो ढेरों पुस्तकें मिल जाती हैं पर यदि हिंदी भाषा में ढूंढें तो शायद ही कहीं कुछ मिल पाता है। पर यदि आप यात्रा वृतांत पर इनकी लिखी पुस्तकें देखें तो ऐसा लगता है जैसे जिस देश की गाथा लिखी हुई है, जीवंत रूप में हम उस देश में विचरण करने लगे हों। वाकई अनुकरणीय है। आप सोच रहे होंगे कि पुस्तक के विषय वस्तु से हट कर मैं कुछ और ही लिखने लगा।
नहीं! ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल जिस स्थान में रहीं उनकी लेखनी, कौशल, लोक कथाएँ एवं दंत कथाएँ वहाँ की भाषा-परिवेश के अनुसार ही वे महसूस करती हैं तथा उस परिवेश के अनुकूल ही उनका सजीव चित्रण करती हैं। इस पुस्तक में भी उनकी यही खासियत उभर कर दीप्तिमान हो रही है। साफ-सपाट और सीधे मन वाले ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी वातावरण, शिल्पांचल के थकाऊ और उबाऊ माहौल में से भी खट्टी-मीठी बातों को चुनकर, मोती के समान पिरोकर सुंदर कहानियों में पिरो देना इनकी खासियत है। ऐसा कौन होगा जो नींद में मिस्ड कॉल आ जाने से चिढ़ता न हो, वह भी लैंड लाइन के जमाने में जब आपको फोन उठाने के लिए एकाध मीटर चलकर जाना पड़ता था या फिर बार-बार मिस्ड कॉल करने वाले से चिढ़कर अपना फोन बंद न कर लेता हो। पर इन्होंने बार-बार मिस्ड कॉल करने वाली लड़की से बात कर उसके मन की ही व्यथा नहीं जाना बल्कि उसके साथ आत्मीय संबंध भी जोड़ लिया। यह सब विवरण आपको इस पुस्तक की कहानी में मिल जाएगा। इसी प्रकार से कई और संदर्भ हैं जो मानवीय संबंधों तथा रोज कि उठापटक से भरी जिंदगी से चयनित फूलों की माला के रूप में प्रस्तुत किए गए हैं। थोड़ी देर के लिए आपको काल्पनिक भी लग सकते हैं पर जैसे-जैसे आप पुस्तक की गहराई में उतरते जाएंगे, सोंधी मिट्टी की खुशबू आपको बरबस अपनी ओर खींचती चली जाएगी। मेरा दावा है कि इन कहानियों को पढ़ने के बाद आप इसके पात्रों को सजीव रूप में अपने आस-पास तथा उनसे बात करते हुए खुद को महसूस करेंगे। इसी तरह से अन्य कहानियों में भी विविधताओं के साथ आपको जीवन के हर रंग में साहित्य एवं मानवीकरण की झलक महसूस होगी। आइए शुरुआत करें …
सादर,
डॉ. बिनय कुमार शुक्ल
Reviews
There are no reviews yet.